कंगना ने वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया

 


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नयी दिल्ली, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अब करीब 10 सशस्त्र कमांडो चौबीस घंटे कंगना की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।कंगना ने खुद को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने वाली कंगना फिलहाल अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई लौटेंगी। इस घोषणा के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। कंगना की टिप्पणियों के चलते उनकी शिवसेना सांसद संजय राउत से बहस हो गई थी। उन्होंने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के बारे में बोलने के चलते वह मुंबई में असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत 10 सशस्त्र कमांडो को तैनात किया जाता है, जो 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं।कंगना ने वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

कंगना ने ट्वीट किया, ”ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद ।”

कंगना को हिमाचल प्रदेश की बेटी करार देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो संदेश जारी कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के फैसले का स्वागत किया।उन्होंने कहा, ”मुझे पता चला है कि उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा कल से सीआरपीएफ की 11 सदस्यीय कमांडो टीम की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं…उनकी सुरक्षा हमारे लिये महत्वपूर्ण है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अभिनेत्री को सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उनकी सुरक्षा के लिये जो कुछ जरूरी होगा, किया जाएगा। ठाकुर ने एक बयान में कहा कि राज्य की पुलिस उनके मनाली स्थित आवास पर सुरक्षा मुहैया कराएगी। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को सुरक्षा खतरे का आकलन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ”अगर जरूरत पड़ी तो हिमाचल प्रदेश उन्हें उनकी यात्राओं के दौरान भी सुरक्षा मुहैया कराने को तैयार है।”

इससे पहले रविवार को ठाकुर ने कहा था कि कंगना के पिता और उनकी बहन ने अभिनेत्री के लिये सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद उनकी सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने केन्द्र सरकार से अर्धसैनिक बल के जरिये कंगना को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था।

Popular posts
हरसिंगार एक पुष्प देने वाला वृक्ष है, सदा प्रसन्न रहती हैं लक्ष्मी माता, इन फूलों से मिलती है समृद्धि
Image
संखनी-डंकनी नदियों के पावन संगम पर स्थित है अति प्राचीन मंदिर -- बस्तर के कण-कण में बसी हैं मां दंतेश्वरी , छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक ने माता के दर्शन कर छ. ग प्रदेश को करोना मुक्त की प्राथना की
Image
छत्तीसगढ़ शासन ने सभी सिनेमा-घरों और मल्टीप्लेक्स को 15 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया।
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
छत्तीसगढ़ में फिर मिले 37 नए कोरोना मरीज, राजधानी रायपुर में भी 3 संक्रमितों की पुष्टि
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना : श्री भूपेश बघेल : मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर की घोषणा
Image
पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image