Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। ऋषिकेश सोनी संयुक्त शिक्षक संघ बस्तर के कोषाध्यक्ष भी थे। जगदलपुर।शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व ही बस्तर में एक हृदयविदारक दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई। मृत शिक्षकों की पहचान ऋषिकेश सोनी और उमेश कुमार बघेल के रुप में हुई है।
उमेश कुमार बघेल भोंड व ऋषिकेश सोनी जगदलपुर के रहने वाले थे। दोनों ही शिक्षक जगदलपुर से कोंडागांव की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बालेंगा के पास टक्कर मार दी। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। ऋषिकेश सोनी संयुक्त शिक्षक संघ बस्तर के कोषाध्यक्ष भी थे।
तोकापाल के खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बताया कि आज अंग्रेजी के शिक्षकों की जिला मुख्यालय में बैठक थी, जिसमें शामिल होने दोनों शिक्षक पहुंचे हुए थे।
बैठक के बाद ऋषिकेश सोनी ने अपनी माँ से कोंडागांव जाने की बात कहकर उमेश कुमार के साथ निकला था। दोनों ही शिक्षक फ़िलहाल तोकापाल के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थ थे। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।