Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का नाम लगातार जुड़ रहा है अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल हो गया है। अब तक के ड्रग्स केस में सबसे बड़ा नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक चैट पर सूत्रों ने दीपिका पादुकोण का नाम कंफर्म किया है।
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में कई और फिल्मी सितारों का नाम जुड़ रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया शाह के एक कथित चैट में D और K नाम का जिक्र है. NCB के सूत्रों के मुताबिक, D का मतलब है दीपिका पादुकोण और K का मतलब है करिश्मा (जया की एसोसिएट)।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी और उनकी ‘टैलेंट मैनेजर’ जया साहा को सोमवार को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिये कहा था. अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि जया साहा दोपहर करीब दो बजे दक्षिण मुम्बई स्थित एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) के कार्यालय पहुंची.एनसीबी ने मंगलवार को भी जया शाह को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं।