सावधान रहें आपका आधार कार्ड का भी हो सकता है गलत इस्तेमाल


Report manpreet singh 

 Raipur chhattisgarh VISHESH : भारत सरकार भी नागरिकों के आधार की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठा रही है ताकि जरूरी डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके. आधार सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका ये है कि इसे लॉक कर दिया जाए.आधार लॉक करने का मतलब है कि इसके 12 डिजिट की संख्या और इसकी जगह 16 डिजिट के वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल किसी भी तरह के जरूरी ऑथेन्टिकेशन के लिए नहीं किया जा सकेगा. जब कोई व्यक्ति एक बार आधार को लॉक कर लेता है तो उसके बाद UID, UID टोकन आदि के लिए ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस नहीं किया जा सकेगा. इसमें बायोमेट्रिक, डेमो​ग्राफिक और ओटीपी बेस्ड ऑथेन्टिकेशन भी काम नहीं करेगा. अगर कोई नागरिक अपने यूनिक आईडी को अनलॉक करना चाहता है तो उसे रेजिडेंट पोर्टल पर जाकर अनलॉक किया जा सकता है. अनलॉकिंग के बाद सभी तरह के ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है.

आधार धारकों के पास बायोमेट्रिक्स लॉक करने का भी विकल्प है. बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करने की एक ऐसी सर्विस है जिससे आधार होल्डर कुछ समय के लिए अपने बायोमेट्रिक को लॉक करता है और जरूरत पड़ने पर इसे अनलॉक कर लेता है. इस सुविधा का मकसद है कि बायोमेट्रिक डेटा की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सके. बायोमेट्रिक लॉक होने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि फिंगरप्रिंट या आंखों की पु​तली से जुड़े डेट का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. आधारकार्ड होल्डर आसानी से अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक भी कर सकता है.

कैसे लॉक करें आधार?

यूनिट आइडेंटिफिकेशन को लॉक करने के लिए व्यक्ति के पास 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए. अगर किसी के पास वीआईडी नहीं है तो इसे एसएमएस के जरिए जेनरेट भी किया जा सकता है. इसके लिए मैसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस के बाद आधार के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना होगा. इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज देना होगा. उदाहरण: GVID 1234

क्या है आधार लॉक या अनलॉक की प्रक्रिया?

रेजिडेंट पोर्टल पर जाकर My Adhaar के सेक्शन में जाएं और यहां पर आधार सर्विसेज में Lock & Unlock पर क्लिक करें. इसमें UID लॉक रेडियो बटन पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें. इसके बाद इसमें पूरा नाम, पिनकोर्उ और लेटेस्ट डिटेल डालने के बाद सिक्योरिटी कोड भरना होगा. इसके बाद ओटीपी के लिए क्लिक करें या TOTP को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

अपनी यूनिक आईडी को अनलॉक करने के लिए आपके पास ले​टेस्ट वीआईडी नंबर होना चाहिए. अगर आप 16 डिजिट के वीआईडी नंबर को भूल जाते हैं तो इसके रिट्रीव भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको RVID लिखकर स्पेस के बाद आधार नंबर के ​अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना होगा और इसे 1947 पर भेजना होगा. उदाहरण: RVID 1234

वीआईडी मिलने के बाद Unlock रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और लेटेस्ट वीआईडी भरना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर ओटपी मंगाएं या TOTP सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.

आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक या अनलॉक करें?

इसके लिए भी आपको रेजिडेंट पोर्टल पर जाना होगा. इस पोर्टल पर My Adhaar सेक्शन में जाने के बाद Aadhaar Service सर्विस में जाएं. इसमें lock/unlock biometrics का विकल्प दिया होगा. अगले स्टेप में अपना आधाार नंबर या वीआईडी नंबर डालें. कैप्चा कोड डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाएं. ओटीपी डालने के बाद इसे सबमिट कर दें. इतना करने के बाद आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा. आधार बोयोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए भी इसी प्रोसेस को फॉलो करें

Popular posts
आबकारी नीति में संशोधन मुद्दे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 29 जून को शराब ठेकेदार रखेंगे अपना पक्ष
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
स्नातक, स्नातकोत्तर, फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र, सुप्रीम कोर्ट ने कहा…विवि अगर परीक्षाएं कराना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते
Image