बॉलीवुड ड्रग्स एंगल की जांच में बड़ा खुलासा


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : बॉलीवुड के ड्रग एंगल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि करिश्मा की जो चैट सामने आई है, उस वॉट्सएप ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थी. एनसीबी की जांच में 2017 की एक चैट सामने आई थी. इस ग्रुप में दीपिका पादुकोण, जया शाह, करिश्मा आदि शामिल थे. रकुल प्रीत ने एनसीबी की पूछताछ में 2018 में रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स चैट वाली बात कबूली. रकुल ने कहा कि रिया के साथ चैट में ड्रग्स को लेकर बात हुई थी. रकुलप्रीत ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान (ड्रग्स.वीड) मंगवा रही थीं. रकुल ने कहा कि रिया का सामान (ड्रग्स) मेरे घर था. रकुल फिलहाल ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर रही है. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. समन मिलने के बाद इसीलिए दीपिका गुरुवार देर रात गोवा से अपने पति रणबीर सिंह के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंची हैं. संकट की इस घड़ी में रणबीर सिंह ने एनसीबी से गुहार लगाई है कि पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ उन्हें भी मौजूद रहने दिया जाए. इसके लिए उन्होंने दीपिका की मानसिक स्थिति को आधार बनाया है. बताया जाता है कि रणबीर सिंह ने एनसीबी के अधिकारियों से गुजारिश की है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस की पूछताछ के दौरान वह दीपिका के साथ मौजूद रह सकते हैं. एनसीबी को दिए आवेदन में रणबीर सिंह ने लिखा कि दीपिका को कभी-कभी एंजाइटी हो जाती है. ऐसी स्थिति में उन्हें बहुत तेज घबड़ाहट होती है वह पैनिक की स्थिति में आ जाती हैं. ऐसी स्थिति अगर पूछताछ के दौरान आती है, तो उन्हें संभालने के लिए रणबीर का होना जरूरी है. रणबीर ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह देश के कानून का पालन करने वाले शख्स हैं. उन्हें इस तरह की पूछताछ का हालांकि कोई अनुभव नहीं है. इसके साथ ही जानते भी हैं कि एनसीबी से पूछताछ में समन मिलने वाले शख्स के अलावा कोई मौजूद नहीं रह सकता है. इसके बावजूद वह दीपिका के साथ मौजूद रहने की अनुमति चाहते हैं. बताते हैं कि रणबीर के आवेदन पर फिलवक्त तक एनसीबी के अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं किया है.



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image