# मृतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शवो का दाहसंस्कार प्रारम्भ करवाने निर्देशित किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम के जोन 4 के तहत आने वाले मारवाड़ी श्मशान घाट परिसर स्थित एल.पी.जी. शवदाह गृह में गोबर के कंडे एवं डीजल की सहायता से शव दाह संस्कार का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव को दिए. महापौर श्री ढेबर ने वहां गोबर के कंडो एवं डीजल की सहायता से दाहसंस्कार किये जाने की प्रक्रिया के परीक्षण को प्रत्यक्ष देखा.
महापौर श्री ढेबर ने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तत्काल डीजल एवं गोबर के कंडे की सहायता से शवो के दाहसंस्कार का कार्य व्यवस्थित रूप से प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. महापौर श्री ढेबर ने कोरोना पॉजिटिव के मृतको के शवो का दाहसंस्कार गोबर के कंडो एवं डीजल से मारवाड़ी श्मशानघाट में तत्काल प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करने के जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री मिश्रा को निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए.