पहली खेप रवाना के साथ ही चीन ने भिलाई स्टील प्लांट से खरीदा हजारों टन इस्पात


  

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : भिलाई, फिलीपींस और नेपाल के बाद चीन में भी भिलाई इस्पात संयंत्र की धाक बनती जा रही है। संयंत्र की अत्याधुनिक इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कोविड के इस संकटकाल में भी उत्कृष्टता दिखाई है। शॉप-3 के कंटीन्यूअस कास्ट बिलेट की विश्व के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश चीन में अच्छी मांग है। 105 गुना 105 एमएम आकार के बिलेट की पहली खेप गुरुवार को रवाना की गई।

कोविड के वर्तमान संकटकाल को अवसर में बदलते हुए बीएसपी ने भिलाई में निर्मित 150 गुना 150 एमएम आकार के और 105 गुना 105 एमएम आकार के बिलेट का निर्यात करने में सफलता पाई। बीएसपी स्टील मेल्टिंग शॉप-3 द्वारा 150 गुना 150 एमएम आकार के बिलेट के बीस-बीस हजार टन के दो खेप का निर्यात पहले ही चीन को किया गया था।

बीएसपी को वर्तमान में पुनः 150 गुना 150 बिलेट के 20 हजार टन का अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी आपूर्ति 15 जून 2020 तक पूर्ण की जानी है। ऑर्डर के तहत बीएसपी के एसएमएस-3 द्वारा अब तक सात रैक बिलेट की आपूर्ति की जा चुकी है। यह संपूर्ण निर्यात विशाखापट्टनम पोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है।

105 गुना 105 बिलेट का नया ऑर्डर

हाल ही में बीएसपी को चीन से 105 गुना 105 एमएम आकार के बिलेट का नया निर्यात ऑर्डर मिला। इसके तहत इस बिलेट साइज में दस-दस हजार टन के दो एक्सपोर्ट ऑर्डर की आपूर्ति की जानी है। इसमें से 21 मई 2020 को बिलेट के पहली खेप चीन के लिए रवाना की गई।

कांट्रेक्ट के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रिया

विदित हो कि सामान्यतः कांट्रेक्ट की प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लगता है, परंतु निर्यात ऑर्डर को तत्काल पूर्ण करने के लिए इस बंडलिंग काट्रैक्ट को फास्ट ट्रैक में प्रोसेस करते हुए दस दिन में ही कांट्रेक्ट अवार्ड कर दिया गया।

फिलीपींस और नेपाल को भी निर्यात

बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में एसएमएस-3 में उत्पादित कास्ट बिलेट्स का निर्यात प्रारंभ किया था। एसएमएस-3 द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 8100 टन कास्ट बिलेट्स का निर्यात फिलीपींस को और लगभग 800 टन कास्ट बिलेट्स का निर्यात नेपाल को किया गया।

ऊर्जावान टीम के सदस्य

इस अहम एक्सपोर्ट ऑर्डर्स को पूरा करने में एसएमएस-3 के मुख्य महाप्रबंधक के भट्टाचार्जी के नेतृत्व में महाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-3 प्रकाश भंगाले, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) द्वय अरविंद कुमार व डी. विजिथ, वरिष्ठ प्रबंधक एके सिंह, उप प्रबंधक विक्रांत, कनिष्ठ अधिकारी बीएस चंदेल, डिस्पैच के पाली प्रभारी, वरिष्ठ प्रबंधक एन गिलहरे, कनिष्ठ अधिकारी एके चैकीकार व मास्टर तकनीशियन एस. फिलिप्स ने प्रमुख योगदान दिया।

Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image