Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं के शेष बचे प्रश्नपत्र तथा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया है। कुलसचिव ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं के शेष बचे प्रश्नपत्र तथा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आज 17 सितंबर से उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण कार्य शुरू किया गया था, छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने इस विषय पर कुलसचिव से बात कर कहा था कि किसी बच्चों को अगर करोना होता है तो इसकी जवाबदारी यूनिवर्सिटी की होगी , फिर इसे देखते हुए, जिसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।