प्रदेश में लॉकडाउन के बीच नशे के कारोबार को अंजाम देने के मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सख्त फरमान जारी - नशे के सौदागर मिलने पर थानेदारों की भी होगी जांच, अगर कहीं भी उनकी संलिप्तता पाई गई तो सीधे निलंबन .


Report manpreet singh 

 Raipur chhattisgarh VISHESH : डीजीपी बोले- नशे के सौदागर मिलने पर थानेदारों की भी होगी जांच प्रदेश में लॉकडाउन के बीच नशे के कारोबार को अंजाम देने के मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सख्त फरमान जारी करते हुए पुलिस अफसरों की भी जांच सुनिश्चित कर दी है। घनी आबादी वाले हिस्सों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का जखीरा मिलने पर डीजीपी ने साफ निर्देश जारी कर दिए हैं कि जांच के दायरे में लोकल थाना स्टाफ और थानेदार भी शामिल किए जाएंगे। अगर कहीं भी उनकी संलिप्तता पाई गई तो सीधे निलंबन l प्रदेश में लॉकडाउन के बीच नशे के कारोबार को अंजाम देने के मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सख्त फरमान जारी करते हुए पुलिस अफसरों की भी जांच सुनिश्चित कर दी है। घनी आबादी वाले हिस्सों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का जखीरा मिलने पर डीजीपी ने साफ निर्देश जारी कर दिए हैं कि जांच के दायरे में लोकल थाना स्टाफ और थानेदार भी शामिल किए जाएंगे। अगर कहीं भी उनकी संलिप्तता पाई गई तो सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी। अनलॉक के ठीक पहले मंदिरहसौद क्षेत्र में शराब का बड़ा जखीरा मिलने के बाद डीजीपी ने टीआई का तबादला सीधे बस्तर कराया था। लॉकडाउन के दौरान रायपुर में भी कई जगहों में शराब के अवैध कारोबार की सूचनाएं सामने आने लगी हैं। बुधवार को आबकारी दस्ते की एक कार्रवाई में मध्यप्रदेश ब्रांड की शराब मिलने के बाद और कई जगहों में पेटी खपाए जाने का अंदेशा है। एक दिन पहले ही हरिभूमि ने शहर के तमाम जगहों की पड़ताल कर खबर प्रकाशित की थी। अगले दिन मामला संज्ञान में लेकर डीजीपी ने सर्कुलर जारी करने की बात कही है। बातचीत के दौरान डीजीपी श्री अवस्थी ने बताया, नशे के कारोबार और बड़े सौदागरों के सक्रिय होने वाले क्षेत्रों में अफसरों की भूमिका जांची जाएगी। केवल थानेदार ही नहीं, बल्कि उनके सुपरविजन अफसर भी जवाब प्रस्तुत करेंगे। Also Read - बड़ी खबर : गौरेला और पेंड्रा दोनों नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा अनलॉक की छूट में पहुंचा शराब स्टाक शहर की सीमाओं को अनलॉक-4 में कुछ समय के लिए खोले जाने के बाद मध्यप्रदेश ब्रांड और हरियाणा ब्रांड की शराब खपाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। बड़े ब्रांड से लेकर लोवर ब्रांड की शराब खपाई जा चुकी है। लॉकडाउन के बाद इन्हें महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।

 रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और महासमुंद जैसे शहर टाॅप लिस्ट में हैं। यहां पहले भी मध्यप्रदेश ब्रांड की शराब बड़ी मात्रा में जब्त हो चुकी है। डीजीपी का स्पेशल सर्विलांस जिलों में शराब, गांजा और सट्टे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने डीजीपी ने अलग से स्पेशल सर्विलांस रखा है। करीबी सूत्र के मुताबिक थाना स्तर पर सर्विलांस यूनिट की निगरानी होगी। इसके पहले भी मंदिरहसौद में इसी तरह से शराब का अवैध कारोबार करने वाले बड़े ठिकाने का पता चला था। डीजीपी के सर्विलांस में ही बड़ा जखीरा बरामद हुआ, इसके बाद टीआई पर गाज गिरी। डीजीपी ने इस बार भी इसी तरह के संकेत दिए हैं। अफसर-स्टाफ देंगे जवाब शराब और दूसरे तरह के नशे का कारोबार पता चला तो थाना स्तर पर स्टाफ की जांच होगी। टीआई की भूमिका सामने आने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी। सुपरविजन अफसर से भी जवाब-तलब करेंगे। 

 डीएम अवस्थी, डीजीपी, छग

Popular posts
छत्तीसगढ़ में आज 701 कोरोना के मामले ---- फिर रायपुर से 205 , देखिए अन्य जिलों का हाल
Image
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण मिला
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
रायपुर, IG सहित कई पुलिसकर्मी रहेंगे 7 दिनों तक क्वारंटाइन, सामने आई कोरोना जांच की रिपोर्ट
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image