स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने स्पष्ट शब्दों मे कहा अभी स्कूल नहीं खुलेंगे और ना ही केंद्र के गाइड लाइन के आधार पर बच्चों को दांव पर लगने देंगे, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से चर्चा के बाद ही होगा फैसला


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर,  स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने स्पष्ट किया कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे । इस सम्बंध में चल रही है तैयारी पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा । हम केंद्र के गाइड लाइन को आधार मानकर बच्चों को दांव पर नहीं लगाएंगे ।

कोरोना संकट के दौरान, स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार अनेक राज्य सरकारें 9 वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए, चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने के लिए नियम-कायदे बनाने में जुट गई हैं । छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना चरम पर है । कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हजार हो चुकी है । प्रदेश में स्कूल खोलने के संदर्भ में, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग से राय ले कर ही कोई कदम उठाएगया ।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अभी प्रदेश में स्कूल शुरू कराने के हालात नहीं है । रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं, वहीं अन्य जिलों में भी हालात अनुकूल नहीं है कि स्कूल खोले सके । उन्होंने कहा कि बच्चों को दांव पर नहीं लगाया जा सकता । पर हम हाथ में हाथ धरे बैठे हैं । भविष्य के तैयारी जारी है, कोरोना जंग अहम भूमिका में रहने वाले विभाग जैसे हेल्थ, पंचायत, नगरीय निकाय, सभी से रायशुमारी के बाद आगे कुछ फैसला लिए जाएगा ।

फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे । उन्होंने कहा है कि नियमानुसार बहुत से सावधानी, पाबंदी, कंटेमेंट जोन, संक्रमित क्षेत्र का आंकलन करना है । पहले बच्चों के पालकों से अनुमति लेना, स्कूल में बच्चों एंव शिक्षकों का प्रतिशत तय करना है । वर्तमान प्रदेश में ऑनलाईन पढ़ाई, पढ़ाई तुहर दुवार, स्पीकर से पढ़ाई, बुलटू से पढ़ाई आदि की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा बच्चों तक पुस्तक पहुंचा दिया गया है, स्कूल में भले ही पढ़ाई नहीं हो रही है, लेकिन ऑनलाईन पढ़ाई जारी है ।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image