Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को समन जारी किया गया है, ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी.
दीपिका पादुकोण गोवा स्थित अपने रिसॉर्ट से निकल गई हैं. उनके चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचने की खबर है. दीपिका ने अपना रूट बदला है. वे गोवा एयरपोर्ट नहीं जा रही हैं. दीपिका कोल्हापुर से अपनी चार्टर्ड प्लेन ले सकती हैं. या फिर वे बाई रोड भी मुंबई पहुंच सकती हैं.
सामने आई थी दीपिका की ड्रग्स चैट
बता दें, ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा l
एनसीबी का समन मिलने के बाद टेंशन में आईं दीपिका
खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं. दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वकीलों से सलाह ली. इस मामले में अभी तक दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. दीपिका के साथ एनसीबी ने करिश्मा को भी समन भेजा है. करिश्मा से भी ड्रग्स कनेक्शन पर सवाल होंगे.