WHO ने दी बड़ी चेतावनी, कहा -- यही रफ्तार रही तो वैक्सीन आने तक हो सकती हैं 20 लाख मौत


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, महामारी के चलते दुनिया में कामयाब वैक्सीन के आने तक मौत का आंकड़ा 2 मिलियन तक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा है कि महामारी को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई न करने पर आंकड़ा बढ़ भी सकता है.चीन में कोरोना वायरस का पता लगने के बाद नौ महीनों में मृतकों की संख्या करीब 1 मिलियन होने जा रही है l

WHO में आपातकालीन कार्यक्रम के प्रमुख माइक रयान ने कहा, “नौजवानों को हाल ही में हुई संक्रमण वृद्धि का जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. हालांकि ये चिंता की बात है कि दुनिया में सख्ती और लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद नौजवान कोरोना वायरस को फैला रहे हैं.”उन्होंने उम्मीद जताई कि हम एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना बंद करेंगे. सिर्फ इस वजह से कि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी नौजवानों के कारण देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा, “हमें याद रखना चाहिए कि एक नौजवान को एक बुजुर्ग की जरूरत होती है जो उसे सही दिशा और सलाह दे सके.” उन्होंने बताया कि इंडोर सभा महामारी को बढ़ाने का कारण बन रही है. और इसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं. वैक्सीन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम COVAX में चीन के शामिल होने के लिए WHO की बातचीत जारी है. जिससे दुनिया में कोविड-19 वैक्सीन का तेज गति से निर्माण और वितरण सुनिश्चित किया जा सके.

WHO के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस एयलवार्ड ने कहा, “हमारी बातचीत चीन के साथ उसकी भूमिका को लेकर हो रही है. जिससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.” उन्होंने ताइवान के WHO के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की. जबकि ताइवान WHO का सदस्य देश नहीं है. आपको बता दें कि WHO के COVAX कार्यक्रम में शामिल होनेवाले देशों की संख्या 159 हो गई है जबकि 34 देशों ने अभी फैसला नहीं लिया हैं.

चीन के साथ बातचीत WHO के कार्यक्रम में वैक्सीन आपूर्ति को लेकर भी हो रही है. WHO ने कोविड-19 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल का मुआयना करने के लिए मसविदा प्रकाशित किया है. जिससे फार्मा कंपनियों को वैक्सीन पर किए जा रहे मानव परीक्षण में मदद मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि दस्तावेज लोगों के लिए 8 अक्टूबर तक मुहैया रहेगा.

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image