राजधानी को मिला एक और ऑडिटाेरियम - एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 11 करोड़ से बना रहे शहर का दूसरा सबसे बड़ा सभागार, यहां होंगी 1300 चेयर


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : 31 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में बना रहे हैं तीन मंजिला भवन, यहां चार काॅन्फ्रेंस हाॅल भी हाेंगे, मार्च 2021 तक पूरा हाे जाएगा कंस्ट्रक्शन l इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस में 31 हजार स्क्वेयर फीट में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाया जा रहा हैं। 11 करोड़ की लागत से तैयार हाे रहे इस ऑडिटोरियम में तीन फ्लोर होंगे, जिसमें सबसे बड़ा हॉल 1300 सीटर होगा। साइंस काॅलेज के पास स्थित 1500 सीटर पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटाेरियम के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा ऑडिटाेरियम हाेगा। यहां 4 कॉन्फ्रेंस हॉल भी होंगे। 1300 सीटर हॉल में बालकनी में भी दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हाेगी। कंस्ट्रक्शन का जिम्मा संभाल रहे प्रभारी सहायक यंत्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि ऑडिटोरियम में 66 बाय 33 फीट यानी 2 हजार 178 स्क्वेयर फीट का स्टेज हाेगा। कम्फर्टेबल चेयर्स, सेंट्रलाइज्ड एसी, चेंजिंग रूम, बड़ा स्टेज, लाइटिंग, साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हाेंगी। इसका इंटीरियर भी अट्रैक्टिव हाेगा। यहां तीन पोर्च होंगे। एक वीआईपी गेस्ट के लिए और दो आम व्यक्तियाें के लिए बनाया जाएगा। खूबसूरती बढ़ाने के मकसद से ऑडिटोरियम के आगे-पीछे फाउंटेन भी बनाया जाएगा। कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हाे चुका है। फिनिशिंग के साथ ऑडिटोरियम मार्च 2021 तक तैयार हाे जाएगा।

50 हजार स्क्वेयर फीट में कंस्ट्रक्शन

ऑडिटाेरियम का कारपेट एरिया 31 हजार स्क्वेयर फीट है। इस पर 50 हजार स्क्वेयर फीट में कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पूरे 31 हजार स्क्वेयर फीट में हाेगा। इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर 15 हजार और सेकंड फ्लोर 4 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा हॉल 110 बाय 91 स्क्वेयर फीट यानी 10 हजार 10 स्क्वेयर फीट का हाेगा। तीन कॉन्फ्रेंस हॉल 66 बाय 25 यानी 1650 स्क्वेयर फीट के हाेंगे। वहीं, एक कॉन्फ्रेंस हॉल 32 बाय 25 यानी 800 फीट का हाेगा।

रेस्तरां और वीआईपी गेस्ट रूम भी 

ऑडिटाेरियम कैंपस में रेस्तरां और वीआईपी गेस्ट रूम भी हाेगा। संस्थान में हाेने वाले सेमिनार, वर्कशाॅप सहित किसी भी बड़े इवेंट में शामिल हाेने के लिए आने वाले खास गेस्ट काे इन वीआईपी रूम में ठहराया जाएगा। इन गेस्ट के अलावा संस्थान के स्टूडेंट्स भी रेस्तरां में बैठकर फेवरेट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे।

किराए पर देंगे या नहीं, अभी तय नहीं

शहर का ये दूसरा सबसे बड़ा सर्वसुविधायुक्त ऑडिटाेरियम हाेगा। शहर की सामाजिक संस्थाओं और इवेंट ऑर्गनाइजर्स काे किसी भी कार्यक्रम के लिए ये भवन किराए पर दिया जाएगा या नहीं, ये अभी तय नहीं किया गया है। भवन तैयार हाेने के बाद संस्थान के पदाधिकारी तय करेंगे कि इसे किराए पर दें या नहीं। आपकाे बता दें कि लगभग इतनी ही सुविधाओं वाले 1500 सीटर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटाेरियम और 1286 सीटर मेडिकल काॅलेज ऑडिटाेरियम का किराया लगभग 1 लाख रुपए है।

Popular posts
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image