Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : अंबिकापुर के बिलासपुर मुख्य मार्ग के पास रिंगरोड में एक बस में जांजगीर सहित सरगुजा, बलरामपुर सहित कई जिलों की 22 लड़कियों को काम कराने चेन्नई लेकर जा रही बस को पुलिस ने सखी सेंटर की सजगता से जब्त कर लिया है। इसमें कई नाबालिग लडकियां भी हैं। सखी सेंटर की सुमन द्विवेदी ने बताया कि चार बजे शाम को एक सिपाही ने सूचना दिया कि एक बस से कुछ लड़कियों को ले जाया जा रहा है। फिलहाल लड़कियां एक होटल में हैं। बस के तमिलनाडु नम्बर होने पर सिपाही को मानव तस्करी का शक हुआ था। इसके बाद सेंटर की सुमन द्विवेदी ने इसकी जानकारी एसपी को दी और लड़कियों को इसके बाद गंगापुर संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। बस चालक को पुलिस हिरासत में रखा गया है। बताया गया है कि लड़कियां चेन्नई में लॉक डाउन से पहले किसी फैक्ट्री में काम करती थीं। अब लॉक डाउन खत्म होने के बाद कंपनी ने फिर से बस भेजी थी। सखी सेंटर में बुधवार को लड़कियों से बातकर उनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी और उन्हें घर भेजा जाएगा।