लिफ्ट देने के बहाने चलते ट्रक में किया गैंगरेप, 3 आरोपी रायपुर सिलतरा मे गिरफ्तार


 Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लिफ्ट देने के बहाने 3 आरोपियों ने पीडि़ता को बंधक बना लिया और 3 दिन तक अनाचार किया। पीडि़ता आरोपियों के चंगुल से छूटी और फिर पुलिस को सूचना दी। पीडि़ता  की शिकायत पर पुलिस ने रायपुर के सिलतरा इलाके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि पीडि़ता को सखी केंद्र कोंडागांव में रखा गया है। आरोपियों का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा बसन्त गुप्ता, संदीप गुप्ता और संजय बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

1 अक्टूबर की शाम बनियागांव से कोंडागांव जाने के लिए एक युवती सड़क के किनारे खड़ी थी। इस दौरान ट्रक सीजी 18 एच 0735 आकर रूका और लिफ्ट देने की बात कही। बस नहीं मिलने पर युवती ट्रक में बैठ गई, तो ड्राइवर और ट्रक में बैठे दो अन्य आरोपियों ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी। कोंडगांव आने पर आरोपियों ने युवती को नहीं उतारा और उसे केशकाल ले गए।

केशकाल पहुंचाने के रास्ते ही आरोपियों ने ट्रक में बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। केशकाल के बाद आरोपी बंधक युवती को रायपुर के सिलतरा इलाके में लेकर पहुंचे और यहां भी अनाचार किया। आरोपी गिट्टी अनलोड करा रहे थे, इस दौरान युवती उनके चंगुल से निकली और ढाबा संचालक की मदद से 112 को सूचना दी। 112 की टीम ने आरोपियों को पकड़ा। केशकाल पुलिस की बुलाकर आरोपियों और युवती को हवाले किया। युवती को कोंडगांव के सखी सेंटर में रखा गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Popular posts
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव
Image
अमेरिका ने WHO की फंडिंग रोकी.. चीन परस्ती और जानकारी छुपाने का आरोप..UN महासचिव बोले- यह करने का ठीक समय नहीं
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image