छत्तीसगढ़ में कोरोना के संकटकाल में भी जीएसटी मे उछाल रहा - प्रदेश में 31% की दर्ज हुई वृद्धि से साथ प्रदेश जीएसटी कलेक्शन में अव्वल


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर स्थित केन्द्रीय जीएसटी के आयुक्तालय ने सितंबर 2020 के महीने के लिए जीएसटी राजस्व के रूप में कुल 716 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं ।

छत्तीसगढ़ में, 2019 के सितंबर माह मे एकत्र किए गए 547 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 31% की वृद्धि दर्ज की गई है ।छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सितंबर 2019 के महीने में एकत्र किए गए 490 करोड़ रुपये के मुकाबले में सितंबर 2020 के महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,847 करोड़ रुपये था, इस प्रकार 24% की वृद्धि दर्ज की गई थी । इसमें छत्तीसगढ़ शासन का जीएसटी विभाग द्वारा एकत्रित जीएसटी राजस्व भी शामिल है ।

जबकि अखिल भारतीय स्तर सितंबर 209 के महीने में 9,927 करोड़ रुपये राजस्व संग्रहण की तुलना में सितंबर 2020 के महीने में अखिल भारतीय स्तर पर राजस्त्र संग्रह 95, 480 करोड़ रुपये है, इसमें कुल 4% की वृद्धि दर्ज की गई है ।

कोविड-9 महामारी के दौरान भी छत्तीसगढ़ राज्य के कर संग्रह में भारी उछाल विभिन्न कारणों से है । नकली चालान जारी करने के कारोबार से जुड़े करदाताओं के साथ सीजीएसटी विभाग ने सख्ती दिखाई है । कई बड़ी राशि के मामले जांच के दायरे में हैं । बड़ी गंभीरता से किए गए प्रयास के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में एक बड़े व्यापारी की गिरफ्तारी हुई है, जो 2 करोड़ रुपये के जीएसटी के अपवंचन में शामिल है । यह विभाग की गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है जिसने इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में लिप्त अन्य व्यवसायियों में भय पैदा किया और इस प्रकार राज्य के लिए राजस्व में वृद्धि की है ।

इसके अलावा जीएसटी के भुगतान के संबंध में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य विभिन्न छूटें भी सितंबर के महीने में समाप्त हो गई हैं, जिसके कारण भी अधिक राजस्व एकत्र किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के ज्यादातर कारखानों में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने का फायदा यह हुआ कि यहाँ देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिकांश उद्योगों में उत्पादन बहुत कम प्रभावित हुआ।

सरकार ने 1 अक्टूबर, 2020 से 500 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर बाले बड़े करदाता के लिए जीएसटी प्रणाली के अंतर्गत ई-चालान लागू करने की भी घोषणा की है। उन सभी चालानों के लिए जो ऑनलाइन पोर्टल में तैयार नहीं किए गए, अक्टूबर के महीने के लिए कुछ छूट दी गई है, इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी किए जाएंगे।

जीएसटी काउंसिल की 42 वीं बैठक 5 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाने वाली है जिस का एजेंडा राजस्व स्थिति की समीक्षा करना है और जीएसटीएन को सरल बनाते हुए विभिन्न कानूनों और प्रक्रिया संबंधी संबंधित मुद्दों को हल करने के तरीकों का पता लगाना है ।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image