Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : उज्जैन, उज्जैन के थाना चिमनगंज क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex racket) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की। मामले में पुलिस ने मौके पर से तीन लोगों को गिएफ्तार किया। इन सभी को न्यायलय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, किसी ने चिमनगंज पुलिस को सूचना दी कि कनिपुरा रोड स्थित मल्टी के पास एक मकान में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त मकान में दबिश दी, जहां से उसने नानाखेड़ा निवासी एक युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि इस मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। पकड़े गए दलाल ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालन वाट्सएप के जरिये किया जाता है। ग्राहकों को वाट्सएप के जरिये लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। पुलिस ने फ़िलहाल सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया।