अब आप घर मे बैठे कर सकते हैं Aadhaar Card अपडेट


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, अब आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है, ये मान लो व्यक्ति के जीवन का हार एक काम चाहे वो सरकारी हो या निजी आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) की जरूरत पड़ ही जाती है। इसके अलावा कई प्रमुख दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाने की आवश्यकता होती है और आदर कार्ड पर नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसे चीज का सही होना जरूरी है।

ऐसे में आधार की ऑनलाइन सेवाएं काफी अहम हो जाती हैं। अब आधार कार्ड धारक खुद अपना आधार कार्ड अपडेट कर पाएगे। आवेदक को अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। आप आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, बॉयोमैट्रिक्स, लिंग से जुड़े विवरण अपडेट करा सकते हैं।

आधार कार्ड धारक ऐसे करें अपडेट

स्टेप 1. सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा और ‘माय आधार’ टैब पर जाकर ‘लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां से राज्य, पिन कोड और अपना पता दर्ज कर कार्डधारक अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं।

स्टेप 3. इसके बाद आपको अपने निकटतम नामांकन केंद्र जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 4. इस आधार सुधार फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यह वह एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे कार्डधारक आधार के साथ अपडेट करवाना चाहता है।

स्टेप 5. अब आपको यह आधार सुधार फॉर्म सबमिट करना होगा और प्रमाणिकरण के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे।

स्टेप 6. इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी। इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दर्ज होगा।

स्टेप 7. आप इस अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से आधार अपडेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
कोविशील्ड वैक्सीन को WHO देगा प्रमाणपत्र, कि जमकर तारीफ
Image
स्कूलों की फीस तय करने बनाई जाएगी अभिभावकों की समिति, विधेयक हुवा विधानसभा में पारित, मनमानी पर लगेगा विराम
Image
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की तारीख, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला
Image