Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को प्रियंका गांधी के साथ हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी को ग्रेटर नोएडा के पास रोक दिया गया।
राहुल गांधी ने पैदल चलते हुए कहा कि पुलिस ने मुझे धकेल कर गिरा दिया और मुझपर डंडे बरसाए। हमारी गाड़ी को रोक दिया गया इसलिए हम पैदल चल रहे थे। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में केवल मोदी जी ही पैदल चल सकते हैं? क्या एक आम इंसान पैदल नहीं चल सकता?
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के पास जब राहुल और प्रियंका गांधी की गाड़ी को रोका गया तो वे पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े। उस समय पुलिस और उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है, जिसमें कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी चोट आयी है।