Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी के ट्वीट से फैली गलतफहमी ने देशभर में हड़कंप का मचा दिया। कांग्रेस और विशेषकर परिवार को एकाएक बदहवास कर देने वाली खबर सामने आई। केटीएस तुलसी ने ट्वीट कर वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल वोरा के निधन की जानकारी दी, जो कुछ ही देर में गलत साबित हुई। परिवार ने इसकी पुष्टि की है। मोतीलाल वोरा ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। आज ही उन्हें आईसीयू से बाहर दूसरे कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया है। मोतीलाल वोरा के पुत्र अरूण वोरा ने कहा है कि ऐसी खबर से वे स्वयं बदहवास हो गए थे। उनके बाबूजी पूरी तरह से ठीक है। ऐसी गलत जानकारी और समाचारों से उन्हें दुख हुआ है। अरूण वोरा ने स्पष्ट किया है कि बाबूजी ठीक हैं और उन्हें किसी तरह के ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बता दें कि मोतीलाल वोरा को कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। गुरुवार देर शाम केटीएस तुलसी ने ट्वीट कर मोतीलाल वोरा के निधन की सूचना दी। इसके बाद ऐसी खबर आई। उनके ट्वीट के बाद गलतफहमी हुई। कुछ देर बाद ही केटीएस तुलसी ने अपने ट्वीट को हटा दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल वोरा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना परिवार सहित पूरे राजनीतिक गलियारे और देशभर में की जा रही है। सभी को उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने का इंतजार है। ऐसे में पार्टी के ही इतने वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य की ओर से गलत ट्वीट करने से मोतीलाल वोरा के निधन की अफवाह तेजी से फैली।