प्रदेश के IAS -IPS अफसरों सहित डिप्टी कलेक्टरों व अधिकारियों के हुए तबादले


#  03 जिलों के कलेक्टरों सहित 16 IAS अफसरों का तबादला, राजेश टोप्पो बनाए गए सचिव राजस्व मंडल, देखिये पूरी सूची




Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राज्य सरकार ने वर्ष 2020 के जाते-जाते और नए साल के शुरु होने से दो दिन पहले एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। आला पुलिस अधिकारियों (आईपीएस ) और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बाद सरकार ने आईएएस अधिकारियों के कार्य भार में बदलाव किया है। सरकार ने जिन 16 अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है उनमें पिछली सरकार में करीबी रहे राजेश सुकुमार टोप्पो भी शामिल हैं। वहीं सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टरों का भी तबादला किया है। एक अन्य तबादला आदेश में डिप्टी कलेक्टर समेत 6 अधिकारियों का भी नाम जारी हुआ है.

नीलम नामदेव एक्का को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ विशेष सचिव जनशिकायत निवारण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ.सी.आर. प्रसन्ना, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव को एमडी मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। डोमन सिंह कलेक्टर जीपीएम को कलेक्टर महासमुंद बनाया गया है. कार्तिकेय गोयल को महासमुंद कलेक्टर से एमडी मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन भेजा गया है, और संयुक्त सचिव स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धर्मेश कुमार साहू, आईजी स्टाम्प एवं रजिस्ट्री को कलेक्टर नारायणपुर बनाया गया है। अभिजीत सिंह कलेक्टर नारायणपुर को एमडी पाठ्य पुस्तक निगम बनाया गया है, और उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इफ्फत आरा एमडी पाठ्य पुस्तक निगम को आईजी स्टाम्प एवं रजिस्ट्री बनाया गया है, और मिशन संचालक स्वस्थ भारत मिशन (ग्रामीण) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नम्रता गांधी सीईओ जिला पंचायत धमतरी को कलेक्टर जीपीएम बनाया गया है। अजीत वसंत अपर कलेक्टर जीपीएम को सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव बनाया गया है। नुपुर राशि पन्ना, सीईओ जिला पंचायत मुंगेली को अपर कलेक्टर बिलासपुर बनाया गया है। हरीश एस., सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर रामानुजगंज को सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर बनाया गया है। कुणाल दुदावत, एसडीओ सराईपाली को सीईओ जिलं पंचायत कोरिया बनाया गया है। मयंक चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर जीपीएम को सीईओ जिला पंचायत धमतरी बनाया गया है। रोहित व्यास, एसडीओ बगीचा, जिला जशपुर को सीईओ जिला पंचायत मुंगेली बनाया गया है। देवेश कुमार ध्रुव, एसडीओ बलौदाबाजार-भाटापारा को एसडीओ बीजापुर बनाया गया है।

आला पुलिस अधिकारियों का तबादला





राज्य सरकार ने प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया है इनमें आईजी, बिलासपुर रेंज आईपीएस दीपांशु काबरा का अपर परिवहन आयुक्त के तौर पर तबादला किया गया है. वहीं सरगुजा के प्रभारी आईजी रतनलाल डांगी को बिलासपुर का प्रभारी आईजी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग की ओर से बुधवार को जारी तबादला सूची में अपर परिवहन आयुक्त टीआर पैकरा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. सरगुजा के डीआईजी सशस्त्र बल आरपी साय को सरगुजा का प्रभारी आईजी बनाया गया है. कांकेर के डीआईजी संजीव शुक्ला को राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी का उपसंचालक बनाया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय के डीआईजी विनीत खन्ना को कांकेर डीआईजी बनाया गया है.

डिप्टी कलेक्टर समेत 6 अधिकारियों का भी हुआ तबादला

राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर समेत 6 अफसरों का तबादला भी किया है. सूची में तुलिका प्रजापति, तनुजा सलाम, तीर्थ राज अग्रवाल, गजेंद्र सिंह ठाकुर, सौमिल रंजन चौबे और आशीष कर्मा का नाम शामिल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image