Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नशीली दवाइयों के साथ 2 युवक गिरफ्तार किये गए हैं वहीं 1 फरार हो गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 नग एयर पिस्टल, 1 नग बटन वाला चाकू, 1 नग इंपॉवर अग्नि डिफैंस स्प्रे, 2 नग मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रंजन कारे और बुद्धदेव पांडे बताये जा रहे हैं जो बरगढ़ ओड़िशा के कंसर और गुडामाल के रहने वाले है और नेपाल साहू नामक एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।
बता दें कि इन आरोपियों को बलौदा क्षेत्र के ग्राम भुथिया नर्सरी के पास पकड़े गए है। ये आरोपी बाइक से नशीली दवाई लेकर सरायपाली की ओर आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरायपाली, बसना, सारंगढ़ और ओडिशा के पदमपुर क्षेत्र में नशीली दवा को खपाते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। बलौदा चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई है, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा किया है