12 लाख का फ्लैट मिलेगा 07 लाख में

 


 रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इंदौर समेत छह शहरों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत नई तकनीक से फ्लैट बनाने का काम संबंधित कंपनियों को सौंप दिया है। योजना के तहत इंदौर में 1024 फ्लैट प्री फैब्रिकेटेड सेंडविच पेनल सिस्टम के तहत बनाए जाएंगे। इस तकनीक में प्री कास्ट तकनीक से फ्लैट का हर हिस्सा बनकर आएगा जिससे प्रोजेक्ट जल्द पूरा होगा। केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए एक साल की समयसीमा तय की है। प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले हर फ्लैट की कीमत 12.50 लाख रुपए होगी। एक बीएचके का हर फ्लैट करीब 350 वर्गफीट का होगा। केंद्र सरकार हर फ्लैट के लिए 3.50 लाख, राज्य सरकार एक लाख, नगर निगम एक लाख और सात लाख रुपए फ्लैट खरीदने वाला चुकाएगा। नगर निगम अपना अंशदान देने के लिए जल्द ही हुडको से संपर्क करने की तैयारी कर रहा है। प्रोजेक्ट का भूमिपूजन दिल्ली से एक साथ ऑनलाइन करने की योजना है।
इंदौर का ठेका केपीआर कंपनी को सौंपा गया है जिसे 128 करोड़ रुपए में फ्लैट बनाने होंगे। शहर में ये फ्लैट कनाड़िया रोड पर बनाए जाएंगे। निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि कनाड़िया रोड पर 16 टावर बनाए जाएंगे और हर टावर पार्किंग प्लस आठ मंजिल का होगा। इसके लिए 4.1 हेक्टेयर जमीन पहले ही चिन्हित की जा चुकी है। अधिकारियों का दावा है कि परंपरागत तरीके के बजाय नई तकनीक से बेहद कम समय में प्रोजेक्ट पूरा होगा। सामान्य तौर पर इतना बड़ा प्रोजेक्ट पूरा करने में कम से कम दो-ढाई साल का वक्त लगता है। इंदौर के अलावा पांच अन्य प्रदेशों के पांच शहरों में भी अलग-अलग तकनीक से मॉडल हाउस बनाए जाएंगे। इनमें उत्तरप्रदेश का लखनऊ, गुजरात का राजकोट, तमिलनाडु का चेन्नाई, त्रिपुरा का अगरतला और झारखंड का रांची शामिल हैं। केंद्र सरकार ने इन शहरों में काम शुरू करने के लिए कंपनियों को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है। इंदौर के लिए यह प्रोजेक्ट पिछले साल मंजूर हुआ था, लेकिन तब से मंत्रालय स्तर पर टेंडर फाइनल नहीं हो पाए थे। अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और केवल काम शुरू होने का इंतजार है।
इसलिए चुना गया इंदौर
- इंदौर ने लगातार तीन साल स्वच्छता में नंबर एक रहकर विश्वभर में खूब नाम कमाया है। यहां की सफाई देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंदौर में रेट्रोफिटिंग कर स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है। ऐसा काम देश के बहुत कम शहर कर रहे हैं। इंदौर द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए किए गए कार्यों को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना और अवार्ड दिए गए हैं।
- इंदौर ने सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में अपना लोहा मनवाया है।
- इन उपलब्धियों के कारण देशभर के प्रदेशों और शहरों से अधिकारी, नेता मंत्री यहां आकर यह सीख लेते हैं कि काम कैसे होना चाहिए। केंद्र की मंशा है कि वे जब सफाई या स्मार्ट सिटी के काम देखने आएं तो नई तकनीक से बनाए ये फ्लैट भी देखें ताकि इस तकनीक को बढ़ावा मिले।
इसलिए खास है नई तकनीक
- अफसरों का दावा है कि कम समय में बनने के कारण लोगों को जल्दी फ्लैट का पजेशन होगा।
- इससे सरकारों पर आर्थिक भार भी कम पड़ेगा क्योंकि ठेकेदार एजेंसी को प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरा करना होगा। आमतौर पर प्रोजेक्ट देरी से पूरे होते हैं जिससे उनकी लागत कई गुना बढ़ जाती है।
- कांक्रीट के प्री कास्ट पेनल, बीम-कॉलम बनकर मौके पर आएंगे जिन्हें वहां फिट किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इससे इन फ्लैटों की फिनिशिंग अच्छी होगी।


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image