पंचों ने कहा- देना होगा 5 लाख और नवदंपति को करना होगा गोमूत्र और गोबर का सेवन , लव मैरिज करने पर फैसला पंचों का


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


 रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष  : हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने खाप पंचायत की कहानी और उनके पंचों के फरमान से हर कोई वाकिफ है। समय-समय पर खाप पंचायत के फरमान मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचते हैं, पंचों ने कई ऐसे भी फरमान सुनाएं हैं। जिन्हें जानकर लोग कांप उठते हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी के एक गांव से सामने आया है, जहां खाप पंचायत के पंचों ने अंतरजातीय विवाह करने पर नव दंपति को उसके परिवार को समाज से बेदखल कर दिया। वहीं, फिर से समाज में शामिल करने के लिए परिवार वालों को समाज में 5 लाख जमा करने और नव​दंपति को पवित्र करने के लिए गौ मूत्र पीने, उससे स्नान करने व गोबर का सेवन का फरमान सुनाया है। हालांकि पंचों के फैसले पर अमल किया जाता, जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए पंचों के इस फरमान को रद्द कर दिया और समाज के सात ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी ग्वालटोली गांव का है। यहां रहने वाले भूपेश यादव ने लगभग 4 साल पहले 3 जून 2015 को सदर बाजार इलाके में रहने वाली युवती अस्था जैन से विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अपने परिजनों के साथ रहने लगे थे। लेकिन समाज के ठेकेदारों को ये बात पची नहीं और उन्होंने भूपेश के परिजनों को सामाजिक कार्य​क्रमों में आमंत्रित करना बंद कर दिया। समाज में शामिल होने के लिए भूपेश के परिजनों ने कई बार गुहार लगाई। बहुत निवेदन के बाद पंचों ने बैठक बुलाई और समाज में शामिल करने के लिए युवती को गौ मूत्र पीना होगा और उससे स्नान करना होगा, यही नहीं गोबर के सेवन की भी शर्त रखी गई। इतना ही नहीं इस सब के बाद उन्हें पांच लाख रुपए अर्थ दंड भी देना होगा।


वहीं, दूसरी ओर पंचों के इस फरमान के बारे में जब जिला प्रशासन को जानकारी मिली तो अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर पंचायत के फरमान को खारिज कर दिया। वहीं, पंचों को दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई से करने की चेतावनी दी है। अफसरों ने युवक-युवती व उसके परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है 


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image