रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि पेंट्रीकार में घुन लगी दाल आटा,सूजी और मैदा पाए गए हैं। वहीं, कई ऐसी खाद्य सामाग्रियां बरामद की गई हैं जो अनब्रांडेड हैं। फिलहाल रेलवे प्रबंधन ने जब्त समाग्रियों का सेंपल जांच के लिए भेजा है। वहीं, पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रेलवे के डीसीएम और आईआरसीसीटी के डीजीएम ने राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में घुन लगी हुई सामाग्रियां पाई गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने पेंट्रीकार के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
यात्रियों से खिलवाड़
बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से यात्रा शुल्क के साथ ही खाने का शुल्क भी जोड़कर लिया जाता है। वहीं, देखा जाए तो इस ट्रेन का किराया लगभग प्लेन के किराए के बराबर है। ऐसे में खराब खाना परोस कर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।