रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को लेकर बेहद संवेदनशील हैं, यह बातें लगातार सामने आती रही हैं, इसका एक और प्रमाण सोमवार को मिला। जब सात समंदर पार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सुपेबेड़ा के रहने वाले एक किडनी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए लाखों रुपए की मदद अस्पताल पर पहुंचा दी।
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता विकास तिवारी से जब इस बात की जानकारी लगी कि एक मरीज का इलाज अस्पताल में जारी है लेकिन उस पर बिल का भुगतान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन दबाव बना रहा है, तो उन्होंने इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी।
जिसके बाद सीएम ने तत्काल उस मरीज को राहत पहुंचाई इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के लिए कितने संवेदनशील हैं, रायपुर से अमेरिका के लिए रवाना होते वक्त उन्होंने साफ कहा था कि वह भले ही राज्य से काफी दूर जा रहे हैं लेकिन उनका दिल छत्तीसगढ़ में ही रहेगा।