रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में शराब तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। वहीं इस मामले में गैंग के सरगना समेत 6 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मामले में हरियाणा निवासी सरगना राजेन्द्र सिंह भारद्वाज और छग में सप्लाई करने वाले आरोपी जतिंदर सिंह समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है I पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए कीमत की महंगी ब्रांडेड 48 पेटी शराब बरामद की है। बता दें कि पिछले दिनों देवपुरी में एक ट्रक में करीब 175 पेटी शराब बरामद होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इतना ही नही आरोपियों के पास से 2 महंगी कारें भी बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बता दें कि राज्य शासन ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी भी लाई है, पिछले दिनों ही सीमए भूपेश बघेल ने शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निेर्देश दिए थे, वहीं डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी साफ शब्दों में कहा है कि जिस इलाके में इस प्रकार के अवैध करोबार पाए जाएंगे उस इलाके के एसपी और थाना प्रभारी ही जिम्मेदार माने जाएंगे।