
दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईपीएल चेयरमेन राजीव शुक्ला ने कहा है कि अभी तक स्थिति में आईपीएल शेड्यूल के हिसाब से होना था | लेकिन कोरोना का के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकारों के अनुरोध पर इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है | राजीव शुक्ला के मुताबिक आईपीएल पर गवर्निग काउंसिल फैसला लेगी | उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के भी मैच हो सकते है | उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा | बताया जाता है कि देश के कई राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ की गिनती कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य के रूप में हो रही है | हालांकि राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए एतिहातन कई ठोस कदम उठाये है | तमाम जिलों में आइशोलेशन वार्ड की स्थापना से लेकर भीड़ के जमावड़े ना होने देने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है | छत्तीसगढ़ में अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस से ग्रस्त नहीं पाया गया है | राज्य के विभिन्न जिलों में संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है | यह देश प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है |
