रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायगढ़ जिले के चरखापारा के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दुर्घटना में पिकअप सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है पिकअप में सवार सभी लोग अम्बे टिकरा मंदिर से दर्शन करने के बाद जब बाकारुमा वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।