रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बीजापुर जिले में दो महिला चिकित्सकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। दोनों चिकित्सकों को विदेश से लौटने के बाद 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखा गया है। दोनों महिला चिकित्सकों में से एक चिकित्सक म जॉर्जिया और कुवैत घूमकर आयी थीं , अन्य महिला चिकित्सक संदिग्ध के साथ संपर्क में थीं। यही वजह है कि दोनों महिला चिकित्सकों को ऐहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन पर रखा गया है। कोरोना से देशभर में फिलहाल 83 लोग पीड़ित हैं। 66 भारतीय, 17 विदेशी सबसे ज्यादा केरल में 19, महाराष्ट्र में 14, यूपी में11, दिल्ली में 7 ,कर्नाटक में 6 मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है। 10 लोग पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना के कारण 2 वृद्धों की मौत हो गई है। लोग मारे गए हैं।