रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : होली के दिन से मौसम ने फिर करवट ले ली। होली की सुबह हल्की बूंदाबादी हुई, वहीं शाम को ठंडी हवाओं ने राजधानी समेत प्रदेश के तापमान को गिरा दिया। बुधवार सुबह राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बदली छाई रही। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके से सक्रिय हुए चक्रवात का असर राजस्थान से होते हुए अब राज्य के दूसरे इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इसकी वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है। राजधानी रायपुर, धमतरी सहित आस-पास के इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई। अभी भी आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।
पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। अगली सुबह भी हल्की बारिश का अनुमान है। इस समय वातावरण में 50 फीसद तक नमी है, साथ ही राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 16 डिग्री है। धूप और हल्के बादल के बीच उमस भी लोगों को परेशान करी सकती है। रायपुर में जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम 21 डिग्री रहा।