ठंड के समय अच्छी क्लाविटी की रम ओल्ड मंक व बकार्डी की काफी डिमांड रहती है। इस बार की ठंड में ये दोनों ही रम शराब दुकानों में उपलब्ध नहीं थीं। अलबत्ता हल्की क्वालिटी की सस्ती रम बिकने की जानकारी जरूर सामने आती रही। चूंकि अब गर्मी का मौसम आ गया स्वाभाविक है बियर की डिमांड काफी बढ़ गई है। बियर के शौकीन कुछ लोगों ने मिसाल न्यूज़ से बातचीत के दौरान दावे के साथ कहा कि मोनोपली के तहत रायपुर की शराब दुकानों में बियर का केवल एक लोकल ब्रांड बिक रहा है। रायपुर के दो जाने-माने मॉल सिटी सेंटर व अम्बूजा में भी शराब दुकानें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि यहां व्हिस्की, रम, वोदका व रेड वाइन के उच्च स्तरीय ब्रांड उपलब्ध रहते हैं। अम्बूजा मॉल की वाइन शॉप में बियर की एक ही लोकल ब्रांड बिकने की खबर है। यह बियर का वही हल्का ब्रांड है, जिसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताकर सन् 2018 में विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस विधायकों ने तत्कालीन भाजपा सरकार को घेरा था। सरकार बदलने के बाद भी उसी हल्की लोकल ब्रांड की बियर की दुकानों में खपत हो रही है। इस लोकल बियर का प्रचार करने बॉलीवुड का रणबीर नाम का हीरो रायपुर आया था। रणबीर ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान यहां के मीडिया से जुड़े लोगों के साथ जो बदसलूकी की थी उसे वे भूले नहीं हैं। यही नहीं राजधानी रायपुर के जोरा में स्थित एक सितारा होटल में इस लोकल ब्रांड वाली बियर पीकर एक विदेशी नागरिक बीमार पड़ गया था। उस विदेशी ने हल्की क्वालिटी की बियर परोसने आरोप लगाते हुए होटल में काफी हंगामा मचाया था। माना यही जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में जिस शराब ठेकेदार का सिक्का चलते रहा था वह आज भी अपने हल्के ब्रांड की बियर को पब्लिक के बीच खपाने में कामयाब है। हालांकि पब्लिक सारी असलियत जान रही है लेकिन जब शौक खुद पर भारी पड़ जाए तो ठीक ‘लॉयन’ के सामने समर्पण कर देने वाली स्थिति बन जाती है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की की गई लेकिन कॉल सूरक्षा गार्ड ने रिसीव किया। सूरक्षा गॉर्ड का कहना था साहब अभी दूसरों से बातचीत में व्यस्त हैं, अतः बात करा पाना संभव नहीं है।