राजधानी की शराब दुकानों में लोकल बियर की खपत, सारे बड़े ब्रांड गायब


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में अच्छी क्वालिटी की बियर के लाले पड़े हुए हैं। अच्छी ब्रांड वाली बियर केवल बारों में उपलब्ध है, वह भी महंगे दामों में। उल्लेखनीय है कि 2018 में जब भाजपा की सरकार थी, कांग्रेस विधायकों ने हल्के ब्रांड की बियर व शराब बिकने के मामले को विधानसभा में उठाया था। अब सरकार बदल जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है।



ठंड के समय अच्छी क्लाविटी की रम ओल्ड मंक व बकार्डी की काफी डिमांड रहती है। इस बार की ठंड में ये दोनों ही रम शराब दुकानों में उपलब्ध नहीं थीं। अलबत्ता हल्की क्वालिटी की सस्ती रम बिकने की जानकारी जरूर सामने आती रही। चूंकि अब गर्मी का मौसम आ गया स्वाभाविक है बियर की डिमांड काफी बढ़ गई है। बियर के शौकीन कुछ लोगों ने  मिसाल न्यूज़ से बातचीत के दौरान दावे के साथ कहा कि मोनोपली के तहत रायपुर की शराब दुकानों में बियर का केवल एक लोकल ब्रांड बिक रहा है। रायपुर के दो जाने-माने मॉल सिटी सेंटर व अम्बूजा में भी शराब दुकानें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि यहां व्हिस्की, रम, वोदका व रेड वाइन के उच्च स्तरीय ब्रांड उपलब्ध रहते हैं। अम्बूजा मॉल की वाइन शॉप में बियर की एक ही लोकल ब्रांड बिकने की खबर है। यह बियर का वही हल्का ब्रांड है, जिसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताकर सन् 2018 में विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस विधायकों ने तत्कालीन भाजपा सरकार को घेरा था। सरकार बदलने के बाद भी उसी हल्की लोकल ब्रांड की बियर की दुकानों में खपत हो रही है। इस लोकल बियर का प्रचार करने बॉलीवुड का रणबीर नाम का हीरो रायपुर आया था। रणबीर ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान यहां के मीडिया से जुड़े लोगों के साथ जो बदसलूकी की थी उसे वे भूले नहीं हैं। यही नहीं राजधानी रायपुर के जोरा में स्थित एक सितारा होटल में इस लोकल ब्रांड वाली बियर पीकर एक विदेशी नागरिक बीमार पड़ गया था। उस विदेशी ने हल्की क्वालिटी की बियर परोसने आरोप लगाते हुए होटल में काफी हंगामा मचाया था। माना यही जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में जिस शराब ठेकेदार का सिक्का चलते रहा था वह आज भी अपने हल्के ब्रांड की बियर को पब्लिक के बीच खपाने में कामयाब है। हालांकि पब्लिक सारी असलियत जान रही है लेकिन जब शौक खुद पर भारी पड़ जाए तो ठीक ‘लॉयन’ के सामने समर्पण कर देने वाली स्थिति बन जाती है।


इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की की गई लेकिन कॉल सूरक्षा गार्ड ने रिसीव किया। सूरक्षा गॉर्ड का कहना था साहब अभी दूसरों से बातचीत में व्यस्त हैं, अतः बात करा पाना संभव नहीं है।



Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image