रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मयूर वाटिका भूखंडधारी के पीड़ित 45 सदस्य शामिल हुए था अपने प्लाट का निरीक्षण किया गया, जिसमें सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से समिति का पंजीयन करने, समिति का कार्यालय खोलने एवं प्लाट का नियमितीकरण कराने का सुझाव दिया गया , समिति का अगली बैठक दिनांक 15 मार्च को मोतीबाग गार्डन में आयोजित किया जाएगा, एकजुट प्रयास से सदस्यों में विश्वास जगी है। मयूर वाटिका के भू-खंडधारी लगातार संघर्षरत है। समिति की ओर से भू, स्वामियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु अपील किया गया। पदाधिकारियों में अध्यक्ष मराजेश नारद, उपाध्यक्ष सतीश बापट, सचिव विजय परमार, सह सचिव सतीश साहू, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन ,सह कोषाध्यक्ष रमाशंकर दुबे मार्गदर्शक गणेश पांडे, चावड़ा जी एव अन्य सदस्य उपस्थित रहे।