st.xaviers ने सारे नियमो को दर किनारे करते हुए स्कूल लगाया -- क्या कहता है नियम जाने

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष  : कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोनावायरस अब भारत में भी पांव पसार चुका है। भारत में अब तक 74 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। हालात को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को कोरोनावायरस के संबंध में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के बाद सभी स्कूलों और कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के संबंध में आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैें। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की है। बैठक के दौरान उन्होंने जिन कक्षाओं की परीक्षा चालू है उनको छोड़कर स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीें, लोगों को सजग रहने और शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई है।


उसी की कड़ी में st.xaviers ने सारे नियमो को दर किनारे करते हुए शासन के नियमो की को न मानते हुए  स्कूल लगाया , इस बिच पलको के अभिवाहक को न केवल  इंतजार कराया गया बल्कि असमंसज का माहोल बना रहा की स्कूल लगेगा की नहीं , मुख़्यमंत्री के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय की खुले आम दजिया उड़ाई गई , शाशन द्वारा निर्णय लिया गया है की स्कूलों को 31  मार्च तक बंद किया जाये जब की कुछ स्कूलो द्वारा बच्चो की छुटी  कर टीचरों को बुलाया जा रहा है और कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों को भी बुलाया गया है , बता दे की कोरोनावायरस का खतरा सब को है , चाहे वो टीचर  हो या बच्चा , नियम दोनों के लिए लागु है ,  अब  ये देखना बाकी है की  शिक्षा विभाग इस सिंकाला में क्या कदम उठता है 



Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image