रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद अब दुनियाभर में इसे लेकर दहशत का माहौल है। लोग कोरोना से बचने विशेष एहतियात बरत रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से बचने अब भारतीय संस्कृति को अपनाने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री से हाथ न मिलाकर नमस्कार कर उनका स्वागत किया। व्हाइट हाउस में दोनों ‘‘नमस्ते'' कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है। ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों से पूछा कि वे कैसे एक दसरे का अभिवादन करेंगे, तब ट्रम्प और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया।
ट्रम्प ने कहा, ''मैं हाल में भारत से लौटा हूं और वहां मैं किसी से हाथ नहीं मिलाया और यह आसान था क्योंकि वहां ऐसा ही है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार नमस्ते के लिए हाथ जोड़े। ट्रम्प ने कहा, ''आज हम हाथ नहीं मिलाएंगे। हम एक दूसरे को देख कर कहंगे कि हम क्या करेंगे। आप जानते हैं इससे थोड़ा अजीब एहसास होगा.'' जब एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या वे हाथ मिलाएंगे, तब वराडकर ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और पत्रकारों को दिखाया कि कैसे वह राष्ट्रपति का अभिवादन करेंगे। ट्रम्प ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते किया।