25 अप्रैल ,शाम के समय अपने निवास स्थान में दीपक लगाकर,घंटी बजाकर,परशुराम जी की आरती कर कोरोना नामक बीमारी से शहर,प्रदेश,देश को मुक्त करने प्रार्थना की जाएगी- डॉ.विकास पाठक


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग 


रायपुर छत्तीसगढ विशेष : भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव 25 अप्रैल को भक्तों द्वारा अपने घरों में मनाया जाएगा । परशुराम जन्मोत्सव में दोपहर में गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा जरूरतमंदों को भोजन पैकेट एवं मठ्ठा वितरण किया जाएगा।  श्री परशुराम जन्मोत्सव पर श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र जी एवम सचिव घनश्याम शर्मा जी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव 25 अप्रैल को मनाया जावेगा परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके स्वरूप में परिवर्तन किया गया है।25 अप्रैल के दिन समाज के सभी लोग प्रातः में भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अपने निवास में करेंगे दोपहर 1बजे से 4 बजे तक शासकीय पूर्वानुमति प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट एवम मठा के पैकेट वितरण समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जावेगा।इसी दिन रात्रि 7 बजे सभी सामाजिक सदस्य सहपरिवार अपने निवास की छत गैलरी या अहाते में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान श्री परशुराम जी की पूजन एवम 5 दीपक के साथ आरती घण्टा घड़ियाल एवम तालियों के साथ करते हुए भगवान परशुराम जी से यह प्रार्थना की जावेगी की हे भगवान परशुराम जी आप तो आतताइयों के संहारक है आज कोरोना रूपी आतताई से हमारे शहर प्रदेश एवम देश को मुक्त कर देश को खुशहाल बना दे।समस्त देशवासियों को इससे निजात दिलाकर जनजीवन को सामान्य कर दे।
          यहाँ हम यह भी अवगत कराना चाहेंगे कि हमारा समाज कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ लगातार काम कर रहा है।इस हेतु समाज ने अपने सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग हेतु आव्हान किया जिसमें कई दानदाताओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जिसके फलस्वरूप समाज ने अपने समाज के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कच्चा अनाज चावल दाल तेल नमक मिर्च मसाला का पैकेट तैयार कर रायपुर की चारो विधानसभा एरिया में जरूरत मन्दो को वितरण किया गया।इसीप्रकार 11 अप्रैल से लगातार दोपहर एवम रात को जरूरतमंदों को को तैयार भोजन के पैकेट समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदाय किये जा रहे है जो अनवरत जारी है।
            इस कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज के सभी दानदाताओं साथी बसन्त तिवारी दुर्गा पुरोहित रविकांत शर्मा विजय लक्मण शर्मा प्रमोद शर्मा प्रदीप गौड़ नरेश शर्मा मनोज शर्मा रवि शर्मा कल्लू शर्मा दिनेश शर्मा  आदि साथियो ने सहयोग किया।उक्त सूचना हमें डॉ.विकास पाठक, प्रवक्ता रायपुर पश्चिम से प्राप्त हुई है 


Popular posts
मध्य प्रदेश के सीधी में भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर एटीएम में नोट डालने गई सीएमएस कंपनी की नकदी वैन सोमवार शाम से गायब
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते कहा - दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image