रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कवर्धा-सुदूर वनांचल कुकदूर थाना अंतगर्त ग्राम कुपडोंगरी छिरहा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का मानव कंकाल का अवशेष मिलने से ग्रामीण अमर सिंह मसराम के मौखिक रिपोर्ट आज मर्ग कायम का मार्ग जांच में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। घटना स्थल में जंगली जानवरों के निशान पाए गए जो अज्ञात व्यक्ति के शव को क्षतिग्रत करना पाया गया है
अज्ञात व्यक्ति का मानव कंकाल मिला..बरामद सामान के अनुसार महिला का कंकाल होने की आशंका