रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दर्शन हेतु गए श्रद्धालुओं को अमृतसर से रायपुर लाने की अनुमति प्रदान हेतु गृह विभाग छत्तीसगढ शासन को महेन्द्र छाबड़ा जी ने पत्र लिखा । जब से महेंद्र छाबड़ा जी छत्तीसगढ राज्य अल्पसंख्य्क आयोग के अध्यक्ष बने है वो लगातार सिख समाज के लिए कार्यरत है , एवं नीतिगत तरीको से सामाजिक कार्य करने में अग्रहिनी है ,आगे भी छत्तीसगढ़ विशेष और सिख समाज अपने समाज के लिए किसी प्रकार का कार्य के लिए समय समय पर छाबड़ा जी से सहायता की उमीद रखता है