रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने आज केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है। अपने पत्र में मंत्री भगत ने एपील राशन कार्ड धारियों को निशुल्क चावल देने की मांग की है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 9 लाख एपील राशन कार्ड धारी हैं। मंत्री भगत ने बताया कि जून माह का राशन भी मई में ही वितरण किया जाएगा, जबकि अप्रैल-मई का राशन दिया जा चुका है। गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को समस्या न हो इसलिए सरकार ने तीन माह का राशन एक साथ देने का ऐलान किया है। इस दौरान सिर्फ बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जबकि एपील राशनकार्ड धारियों को राशन के बदले पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।