रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छत्तीसगढ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को आज पत्र जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि वर्तमान कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बनाए गए कॉरंटाईन सेंटरों में बहुत से लोगों को रखा गया है। 24 या 25 अप्रैल से रमजान शरीफ के महीने की शुरुआत हो रही है। कॉरंटाईन सेंटरों में बहुत से मुस्लिमों को भी रखा गया है जो माह रमजान में रोजा रखते है उनके लिए सेहरी व इफ्तार की व्यवस्था किए जाना आवश्यक है। इसकी समस्त व्यवस्था किए जाने हेतु संबंधित को निर्देश जारी करने कहा गया है।