रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ;इस लॉक-डाउन की कठिन परिस्थितियों में गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल अपनी पूरी टीम के साथ मृतक बुज़ुर्ग के घर पहुँच अंतिम संस्कार करवाने की व्यवस्था की। तिवारी ने खुद कांधा देकर बुज़ुर्ग को शमशान लेकर गए, तथा पूरी अंतिम क्रिया पूरी की। बुज़ुर्ग की कोई संतान ना होने की वजह से उनकी पत्नी ने ही मुखाग्नि दी। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता कॉलोनी निवासी 85 वर्षीय सुरेश कुमार जोशी का आज निधन हो गया। परिवार में पत्नी के अलावा ना कोई संतान है ना ही कोई रिशेतदार। पत्नी ने कहा कि वे बुज़ुर्ग के निधन के बाद काफी सदमे में थी,कोई संतान व रिश्तेदार ना होने पर कुछ भी समझ नही आ रहा था, जिसके बाद इन कठिन परिस्थितियों में वर्दीवालो ने आकर सभी व्यवस्था की व अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरी करवाई। गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने कहा कि पुलिस आमजनों की मदद के लिए ही है और प्रशासन निरंतर अपनी सेवाएं आम जनता तक पहुँचा रही है। लॉक-डाउन में दिन-रात सड़क में तैनात रहने के साथ-साथ ज़रूरतमन्दों को भोजन व राशन पहुँचाने का भी काम किया जा रहा है।