खुदा से डरे - गरीबो को राशन या सहायता प्रदान करते समय फ़ोटो न खिंचाए न ही शेयर करे, ये सम्मान की बात नही
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह ने प्रदेश की जनता से अपील कि है की लॉक डाउन की वजह से बहुत से ऐसे लोग है जो रोजमर्रा की जिंदगी जीते है,रोज कमाना रोज खाना करते हैं, ऐसे में हम आप इस संकट की घड़ी में उन लोगों की मदद भोजन सामग्री देकर या किसी भी प्रकार की सहायता करते हैं तो हमे आप को उनका फ़ोटो नही लेना चाहिए ,आपको शुक्र करना चाहिए की उस भगवान / खुदा / ईश्वर/ वाहेगुरु / गॉड / अल्लाह ताल्हा ने आपको देनेवाला बनाया है न की लेनेवाला ,उनके दुखो को समझे अपने इंसान होने का फर्ज निभाये
इसी कड़ी में आज कहना है,भोजन सामग्री देते हुए फ़ोटो न ले, हम निमित मात्र है,अन्नदाता नहीं, लोग भूखे हो सकते हैं, लाचार नहीं ,इस लिए ऐसे समय मे उन लोगों के लिये अहसान नही उन लोगों को अहसास दे अपने होने का।