रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छत्तीसगढ़ के बच्चों को राजस्थान कोटा से लाने गई बसों में से एक बस के मामूली एक्सीडेंट होने की खबर है। ट्रेलर से साईड लेते वक्त केबिन का गेट अचानक खुल गया जिससे गेट पूरी तरह मुड़ गया। शिवपुरी और सागर के बीच की घटना है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। सभी बस सवार सुरक्षित है।
जानकारी मिली है कि कोटा से छत्तीसगढ़ लौटते समय शिवपुरी और सागर के पास यह हादसा हुआ है। बस में 28 लोग सवार थे। बस ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में राजनांदगांव के ममता नगर निवासी ऋषिका चौबे के हाथ में हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी 28 को बस नंबर 66 में शिफ्ट कर दिया गया।