रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
दूल्हा पहुंचा आवेदन देने
लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से तो लॉकडाउन खुलने की उम्मीद कम है, क्योंकि कोरोना के मरीज कम होने के बजाए बढ़ रहे हंै। कई ऐसे परिवार हैं, जिनके घरों में होने वाले शादी लंबे समय तक टलने की वजह से अब मंडप पर शादी न कर जयमाला शादी करने की अनुमति लेने परिजन व दूल्हा एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं। वर्तमान में किसी भी कार्य व पासिंग पास बनाने ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
चल रहा सर्वर डाउन
रोजाना 30 से 40 लोग एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हंै लेकिन सर्वर डाउन होने से कई बार आवेदन मान्य नहीं हो रहा है। ऐसे में आवेदनकर्ता सीधे कार्यालय पहुंच रहे हैं। अन्य जिले में जय माला शादी के लिए अनुमति भी मिल रही है पर जिले में तो अभी ऐसा मामला सामने नहीं आया है। बड़ी संख्या में अनुमति लेने परिजन व दूल्हे जरूर पहुंच रहे हैं।