रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : लोक डाउन के दौरान मास्क पहनने के अनिवार्य नियम एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने के सिद्धांत का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला।
इन लोगों पर ठोंका गया जुर्माना
राधा फ्रेस वर्ल्ड कटोरातालाब 300 रू., बाॅबी प्रोविजन स्टोर्स कटोरातालाब मुख्य मार्ग 500 रू., मुकेश किराना स्टोर्स टिकरापारा 500 रू., सूरज प्रोविजन स्टोर्स टिकरापारा 500 रू., अमर आलू प्याज भंडार टिकरापारा 500 रू., अर्पणा पोल्ट्री टिकरापारा 500 रू., आनंद मोबाईल 500 रू.। इसके अलावा विभिन्न जोनों में आने वाले वार्डों में मास्क पहनने के अनिवार्य नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों पर 100-100 रुपये जुर्माना ठोंका गया।