पीडब्ल्यूडी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में गडकरी को बताया – लॉकडाउन से हर महीने हो रहा 100 करोड़ का राजस्व की क्षति






 रिपोर्ट मनप्रीत सिंग   








रायपुर  छत्तीसगढ़ विशेष  : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ में राजमार्ग और एनएचएआई के कार्यों और यातायात व्यवस्था की रिपोर्ट ली। गडकरी को बताया गया कि एनएच 30 यानी रायपुर-बिलासपुर का निर्माणलगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया। गडकरी को इसकी गुणवत्ता को लेकर मिल रही जनशिकायतों से भी अवगत कराया गया। उनसे टोल टैक्स इस सड़क के बन जाने के बाद ही वसूली करने की मांग की गई।


पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर इसमें शामिल हुए। उन्होंने गडकरी से महत्वपूर्ण सड़कों तथा राजमार्गों के सुधार एवं उन्नयन और वाहनों के मासिक कर, ब्याज, बीमा में छूट तथा टोल टैक्स को माफ करने की मांग की। साहू ने गडकरी को बताया कि छत्तीसगढ़ में एनएच के 21 कार्य प्रगति पर है। चांपा-उरगा-कोरबा-कटघोरा मार्ग जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 149-बी है, बहुत ज्यादा जर्जर है। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसलिए बरसात के पहले इसके जीर्णोंद्धार की मंजूरी देवें। उन्होंने स्मरण दिलाया कि कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व में चर्चा कर चुके हैं। साहू ने प्रदेश के राजमार्गों से संबंधित मांगे जो केन्द्र में रुकी हुई है पर भी चर्चा की।
40 हजार आटो वालों के लिए 40 करोड़ मांगे
परिवहन मंत्री अकबर ने गड़करी को बताया कि लॉकडाउन की वजह से वाहन विक्रय से प्राप्त होने वाले प्रति माह लगभग 100 करोड़ रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। उन्होंने प्रदेश में प्रत्येक ऑटो-रिक्शा चालकों को भी मानदेय देने 40 करोड़ रुपए की मांग रखी। प्रदेश के लगभग 40 हजार ऑटो-रिक्शा चालकों के पास कोई अन्य रोजगार का साधन नहीं है। अकबर ने बीएस-4 वाहनों के पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाने का भी सुझाव दिया। यह भी बताया कि वाहनों के फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा अन्य दस्तावेजों की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गयी है। राज्य को प्राप्त होने वाले कर को छूट दिए जाने से प्रति माह के हिसाब से लगभग 30 करोड़ रुपए की राजस्व क्षति हो रही है। इसमें यदि तीन महीने के लिए कर माफ किया जाता है तो लगभग 90 करोड़ की आवश्यकता होगी। इस वीसी में एसीएस अमिताभ जैन, सचिव तथा परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह भी थे।





Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
मध्य प्रदेश के सीधी में भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर एटीएम में नोट डालने गई सीएमएस कंपनी की नकदी वैन सोमवार शाम से गायब
Image
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते कहा - दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शिक्षा विभाग ने लांच किया आनलाइन पोर्टल -- घर बैठे करायी जायेगी पढ़ाई , कोरोना के कारण अब छत्तीसगढ़ में आनलाइन लेंगे बच्चों की क्लास
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
INCOME TAX RAID SPECIAL -रायपुर मेयर के घर IT की कार्रवाई पूरी, बाहर निकलकर समर्थकों से मिले महापौर एजाज ढेबर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image