रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : आरंग , राजधानी के करीब हाथियों का उत्पात, अफरा-तफरी में एक युवती हुई घायल फटाखे फोड़ने के कारण हाथी हुए उत्तेजित और बस्ती में घुसे।राजधानी रायपुर के समीप आरंग क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब 2 हाथी बस्ती में आ घुसे और तबाही मचा दी। हाथियों को आक्रोशित देख कर बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण चीखते हुए इधर से उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाया हुआ था। आज सुबह दोनों हाथी महानदी के किनारे से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम पारागांव में पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दोनों ग्राम निसदा की ओर चले गए। इसके बाद वापस पारागांव आने पर ग्रामीणों के शोर मचाने और फटाखे फोड़ने के कारण हाथी उत्तेजित हो उठे और बस्ती में घुस गए। हाथियों का आतंक देख लोग भागने लगे। इसी दौरान एक दिव्यांग युवती को हल्की चोटें आई है। सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि- 'इससे कुछ दिन पहले भी यही हाथी आरंग में आए थे, लेकिन वो वापस चले भी गए थे।'