ट्रेनें चलेंगी - फिर भी यात्रा नहीं कर सकेंगे आम यात्री ,सीमित सीट और बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा वर्जित रहेगी


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष : भारत में जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने के आसार हैं।  भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन खुलते ही कुछ ट्रेनों के संचालन का प्लान तैयार किया है | लेकिन, आम आदमी और कम जरूरतमंद लोगों की यात्रा पर रोक रहेगी। सीमित सीट और बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा वर्जित रहेगी।  ट्रेनों की आवाजाही से लोगों को  राहत मिलेगी | भारत में लॉक डाउन के पहले महीने के समापन के साथ ही रेलवे से आई यह खबर यात्रियों को सुकून देने वाली है |कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखा है। केंद्र की मोदी सरकार ने इस जानलेवा वायरस को  फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। इसके चलते ट्रेन, मेट्रो, फ्लाइट और सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हैं | यह लॉकडाउन 3 मई तक घोषित है | संक्रमण नियंत्रण नहीं होने और हालात बिगड़ने पर इसके आगे बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बीच रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है | रेलवे सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरुआत में कुछ स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव है |


ये ट्रेनें ग्रीन जोन में चलाई जाएंगी और सिर्फ इमरजेंसी में ही लोगों को यात्रा करने की इजाजत होगी | हालांकि कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाके में कोई यात्री ट्रेन नहीं चलाई जाएगी | इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा रखा जाएगा, ताकि लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही यात्रा करें |


इससे पहले रेलवे सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और छात्रों समेत अन्य को किराए में मिलने वाली रियायत को बंद कर चुका है | रेलवे की कोशिश है कि जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता है, तब तक कम से कम लोग ही यात्रा करें |रेलवे शुरुआत में सिर्फ स्लीपर ट्रेन ही चलाएगा। एसी कोच और जनरल कोच वाली ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी |


इन ट्रेनों से मिडिल बर्थ को भी हटा दिया जाएगा।  जिन लोगों का टिकट कंफर्म होगा, वे लोग ही यात्रा कर पाएंगे | टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी | इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा | रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पांच हजार आइसोलेशन बेड भी बनाए हैं |


Popular posts
आबकारी नीति में संशोधन मुद्दे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 29 जून को शराब ठेकेदार रखेंगे अपना पक्ष
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
स्नातक, स्नातकोत्तर, फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र, सुप्रीम कोर्ट ने कहा…विवि अगर परीक्षाएं कराना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते
Image