1 साल में 7 तूफानों ने मचाई ‘तबाही’, अब एमफान को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी













रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बीते वर्ष रिकार्ड तोड़ 7 तूफानों (Stroms) ने देश-दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जमकर तबाही मचाई. अब नए तूफान एमफान के लिए तैयार रहना होगा. क्योंकि 17 और 18 मई को तूफान अपना असर दिखा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) में मुताबिक मौसम का बार-बार परिवर्तन होना और औसत से अधिक बार तूफान आना जलवायु परिवर्तन की ओर इंगित करता है. पिछले एक साल में 7 तूफान और दर्जनों वेस्टन डिस्टर्वेंस हुए, जिसका असर छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे भारत के मौसम पर पड़ा. छत्तीसगढ़ में एमफान तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसका हल्का असर 16 मई की रात को देखने को मिला. 17 और 18 मई को भी छत्तीसगढ़ में इसका आंशिक असर होने की आशंका जाहिर की गई है.


बता दें कि एक माह के भीतर 9 वेस्टन डिस्टर्वेंस बने जो आमतौर पर तीन से चार बनते थे. एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2019 में 1 और 2 नवम्बर, 19, 5 और 6 नवम्बर को, 8 और 10 नवम्बर को 12 और 16 नवम्बर को, 18 और 24 नवम्बर को, 24 और 25 नवम्बर को, 25 और 28, व 28 व 29 नवम्बर को वेस्टन डिस्टर्वेंस हुआ. 3 वेस्टन डिस्टर्वेंस अफगानिस्तान में बना, लेकिन 06 वेस्टन डिस्टर्वेंस ने भारत के मौसम को प्रभावित किया. वहीं इस वर्ष अप्रैल और मई माह में बारिश, तेज अंधड़, आकाशीय बिजली गिरी साथ ही जमकर ओले भी गिरे.


इन तूफानों ने मचाई तबाही
एक वर्ष में अमूमन 3 से 4 तुफान आते थे, मगर इस बार यह संख्या दो गुनी होकर 7 हो गई. वर्ष 2019 में सात तूफान आए. इसमें फानी, वायू, हिका, कपार्ब, महा, बुलबूल, पवन शामिल हैं. चार तूफानों का सीधा असर भारत और छत्तीसगढ़ पर हुआ. छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रशांत महासागर के पानी का तापमान बढ़ जाना अलनिनों कहलाता है. इसी क्षेत्र का तापमान सामान्य से घट जाना लानिनो कहलाता है. मगर न्यूट्रल कंडिशन के बाद वेस्टन डिस्टर्वेंस आना चिंता का विषय है. तूफान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अधिक बनता है, पर अरब सागर की खाड़ी में बनना चिंता का विषय है. एफमान तूफान का आशिंक असर छत्तीसगढ़ में भी रह सकता है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है










Popular posts
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कचरा गोदाम खुलवाया गया तो युवकों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश मगर फोर्स को हावी होता देख, ठंडे पड़ गए और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image