रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :मजदूरों के मुद्दे को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है। कहा कि राज्य सरकार मजदूरों का पलायन रोकने में असफल रही है। प्रदेश के 2 लाख से अधिक मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्य गए हैं।
रमन सिंह ने बागनदी बॉर्डर पर ठहरे मजदूरों को लेकर कहा कि प्रवासी मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है। न तो सही ढंग से जांच हो रही और न ही पानी और राशन की व्यवस्था है। बीजेपी ने मजदूरों की दयनीय हालत देखते हुए भोजन, पानी की व्यवस्था की है वहीं रमन सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी प्रवासी मजदूरों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था करेगी। जो राजनांदगांव से शुरूआत हो गई है। उल्लेखनीय है कि रमन सिंह बागनदी बॉर्डर पर ठहरे प्रवासी मजदूरों की जानकारी ली है।